अजमेर... देश के सबसे बड़े ब्लैकमेल कांड में न्यायालय ने सुनाया अपना फैसला, सुबह 6 आरोपियों को न्यायालय ने दिया था दोषी करार, दोपहर 2 बजे बाद न्यायालय ने बचे हुए 6 आरोपियों नफीस चिश्ती, नसीम उर्फ टार्जन, सलीम चिश्ती, इकबाल भाटी, सोहेल गनी व सैयद जमीर हुसैन को सुनाई आजीवन कारावास की सजा, प्रत्येक पर लगाया 5 लाख रुपए का जुर्माना, अजमेर की प्रतिष्ठित स्कूल की छात्राओं की अश्लील तस्वीरें खींचकर ब्लैकमेल करने का है मामला, आरोपियों ने 100 से अधिक छात्राओं को बनाया था अपना शिकार
~HT.95~