कल्कि भगवान धरती पर आ रहे हैं, नई रोशनी ला रहे हैं, अधर्म के अंधकार को मिटाने और सत्य का दीप जलाने। धर्म की ज्योति अब हर कोने में फैलेगी, और भक्ति की गंगा हर मन में बहेगी। कलियुग का अंत करीब है, और प्रभु का अवतार सभी कष्टों को दूर करेगा। आओ, मिलकर कल्कि भगवान की महिमा का गुणगान करें और धर्म की राह पर चलें।
#KalkiAvatar
#KalkiBhagwan
#DharmaJyoit
#KalkiArrival
#KalkiBhakti
#EndOfKaliYuga
#DivineLight
#SatyamGyan
#KalkiWorship
#SpiritualAwakening