ऑटो यूनियन आज 22 और 23 अगस्त को दिल्ली-एनसीआर में हड़ताल पर हैं। हड़ताल को लेकर दिल्ली ऑटो टैक्सी ट्रांसपोर्ट कांग्रेस यूनियन के उपाध्यक्ष आरएस राठौड़ ने कहा, हमारी सरकार को चेतावनी है और हमारी मुख्य मांगे यह है की जो अवैध तरीके से रैपिडो, ओला उबर में जो मोटरसाइकिल चल रही हैं इन्हें बंद किया जाए और सरकार खुद की ऐप बनाएं जिससे दिल्ली के 200-250 ड्राइवरों को रोजगार मिले और उन्हें इन एग्रीगेटर कंपनियों से छुटकारा मिले जो ड्राइवरों का शोषण कर रखा है। इस की वजह से हमने दो दिन के सांकेतिक हड़ताल का आह्वान किया है। वहीं टैक्सी ड्राइवर बृजमोहन चौरसिया ने कहा कि आज और कल हम लोग हड़ताल पर हैं ओला उबर की मनमानी के खिलाफ हम लोग प्रदर्शन कर रहे हैं कमीशन कम मिल रहा है हम लोग चाहते हैं कि कमीशन में बढ़ोतरी हो ।
#delhi #strike #delhinews