Waqf Amendment Bill पर JPC की पहली बैठक को लेकर Mukhtar Abbas Naqvi ने दी प्रतिक्रिया

IANS INDIA 2024-08-22

Views 4

वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति की पहली बैठक गुरुवार को हुई है। इसको लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि जो मंथन हो रहा है वक्फ के सिस्टम को लेकर जॉइंट पार्लियामेंट्री कमेटी में उस मंथन से इस बार अमृत जरूर निकलेगा और जो असंवैधानिक अराजकता है उसको कांस्टीट्यूशन्ल हायरार्की के फ्रेमवर्क में लाकर के जो वक़्फ़ है और जो उससे जुड़े हुए हितधारक हैं उन सबकी बेहतरी के लिए होगा। इसके अलावा पीएम मोदी के पोलैंड दौरे पर दिए गए भाषण पर नकवी ने कहा कि पूरी दुनिया में जो संकट चल रहा है, उथल पुथल चल रही है, युद्ध का माहौल चल रहा है। उस वक्त में भारत एक संकटमोचक की भूमिका में है आज पूरा विश्व भारत और मोदी जी के नेतृत्व में विश्वास करता है। राहुल गांधी के जम्मू कश्मीर दौरे पर नकवी ने कहा कि उन्होंने देख लिया कि अब लाल चौक पर आतंकी दहशत नहीं बल्कि अमन का दौर है और यही वजह है कि उन्होंने लाल चौक पर आइसक्रीम का भी मजा लिया और काहवा की भी चुस्की ली

#mukhtarabbasnaqvi #waqfamendmentbill #jointparliamentarycommittee #pmmodi #rahulgandhi

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS