उत्तराखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन सदन से अनुपूरक बजट पारित होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में विकास योजनाओं के लिए बजट में कमी नहीं आने देना चाहती है। अनुपूरक बजट के माध्यम से राज्य और केंद्र की योजनाओं को गति मिलेगी। जिन विभागों को बजट की जरूरत थी उनके लिए भी बजट आवंटित किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वाइब्रेंट विलेज और अन्य योजनाओं के लिए भी अनूपपुर बजट में प्रावधान किया गया है।
#pushkarsinghdhami #uttarakhandbudget #uttarakhandnews #uttarakhandassemblysession #supplementarybudget