पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले भारतीय शूटर स्वपनिल कुसाले ने आईएएनएस से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने पीएम मोदी से अपने बातचीत का अनुभव साझा करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने मुझसे मराठी में बातचीत शुरू करते हुए कहा था 'कसा आहेस भाऊ' वो हर एथलीट को बहुत अच्छे से जानते हैं। मैं बहुत प्रभावित हुआ और मुझे काफी प्रेरणा भी मिली।
#parisolympics #swapnilkusale #indianshooter #pmmodi #indianathletes