केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के संभावित गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस का घोषणा पत्र क्या है, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन की घोषणा की है। मैं उनसे सवाल पूछना चाहता हूं। अंबेडकर द्वारा लिखे हुए संविधान को हाथ में लेकर घूमते रहते हैं लेकिन धारा 370 को वापस लाने की बात करते हैं। 370 और 35 ए को वापस लाकर आतंकवाद और पत्थरबाजी को वापस लाने का समर्थन कांग्रेस करती है। आज बीजेपी जम्मू कश्मीर की जनता से आह्वान करता हूं नेशनल कॉन्फ्रेंस का जो मेनिफेस्टो है वो जम्मू कश्मीर को आतंकवाद के हवाले करने का प्रयास कर रहा है। बड़ी मुश्किल से वहां शांति आई है।
#gkishanreddy #nationalconference #jammukashmirelections #rahulgandhi #bjp #congress