0:07 / 42:26 42:10 Now playing JFK Airport Surveillance | To Catch a Smuggler | हिन्दी | Full Episode | S1-E4 | National Geographic National Geographic India 1.9M views 3 months ago 38:36 Now playing America me Kitni Salary Milti hUniversal Vibes

Maqsood Alam 2024-08-24

Views 12

Welcome to Universal Vibes –
बेघर लोग, भूख और शर्म: दुनिया के सबसे अमीर देश में गरीबी नियंत्रण से बाहर जा चुकी है. अमेरिका में 4 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी रेखा से नीचे हैं. 50 साल पहले की तुलना में, दोगुने. यह लोगों को बहुत तेज़ी से शिकार बनाती है.

अमेरिका में बहुत से लोगों को सामाजिक सुरक्षा प्राप्त नहीं है. आधारभूत ढांचे में कमज़ोर, खदानों वाले इलाके एपेलेशिया में, बहुत से लोग खाने का सामान खरीदने के लिए फूड स्टैम्प पर निर्भर हैं. और जो लोग समय पर किराया न चुका पाने के कारण घरों से निकाले जाते हैं उन्हें अपनी कारों में रहना पड़ता है. लॉस एंजेलिस में बड़ी तादाद में बेघर लोग हैं. यहां बेघर बच्चों की संख्या भी अप्रत्याशित रूप से बढ़ी है. यह 15 लाख तक पहुंच चुकी है, जो 1930 के ग्रेट डिप्रेशन से भी तीन गुना ज्यादा है. कुछ सहायता संगठनों ने उनके सर पर छत देने के लिए लकड़ी के घर बनाए हैं. यह डाक्यूमेंट्री आज के अमेरिका में गरीबों की किस्मत को दर्शाती है.

Share This Video


Download

  
Report form