सागर. उत्तर वन मंडल के रिछावर गांव में शनिवार को एक अजगर ने बकरे को निगल लिया। अजगर से बकरे को छुड़ाने लोगों ने कोशिश की और डायल - 100 पर फोन कर मदद मांगी। सूचना के बाद बहेरिया पुलिस मौके पर पहुंची और सूचना उत्तर वन मंडल के एसडीओ हेमंत यादव को दी, जिसके बाद उन्होंने तत्काल टीम को मौके पर रवाना किया। उप वन मंडल अधिकारी यादव ने बताया कि
वनपाल देवेंद्र राय, केके प्रजापति के साथ सर्प विशेषज्ञ अकील बाबा को लेकर मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। अकील बाबा ने बड़ी मशक्कत से अजगर के मुंह से बकरे को छुड़ाया और उसे बोर में भरकर वन विभाग की तिनसुआ वीट में छोड़ा गया। इस रेस्क्यू में दयाराम सौर, नरेंद्र राजपूत का भी योगदान रहा। एसडीओ हेमंत यादव ने बताया कि अमले को रिछावर निवासी देवेंद्र रजक को बकरे का मुआवजा दिलाने प्रकरण तैयार करने निर्देश दिए हैं।