सरकार द्वारा यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी मिलने पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना को बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया था। कांग्रेस लगातार मांग करती रही और जितने भी हमारे पेंशनधारी कर्मचारी हैं वे लगातार मांग करते रहे हैं, लेकिन पिछली बार छत्तीसगढ़ में हमारी कांग्रेस की सरकार ने ओल्ड पेंशन योजना को लागू किया था। उसे देखते हुए फिर केंद्र सरकार ने सिर्फ पेंशन योजना को नाम बदलने का काम किया है। मैं समझता हूं सरकार नाम बदलने के सिवा कुछ भी काम नहीं कर रही है। इसमें कुछ नया नहीं है।
#UPS #UnifiedPensionScheme #Pension #PensionScheme #NewPensionScheme #OPS #OldPensionScheme #Retirement #DeepakBaij