पोकरण रोड पर समाधि समिति के बने विश्राम गृह के आगे लगी अस्थायी दुकानों को हटाने की रविवार शाम को मेला प्रशासन ने कार्यवाही की। जेसीबी मशीन, भारी पुलिस जाब्ते के साथ उपखंड अधिकारी प्रभजोतसिंह गिल की उपस्थिति में अस्थाई दुकानों को विश्राम गृह से हटाकर सड़क को चौड़ी किया गया। गत कई दिनों से समाधि समिति के विश्राम गृह के आगे लगी दुकानों, हाथ ठेलों से सड़क पर यात्रियों को पैदल चलने में भी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अन्य दुकानदारों में भी खलबली मच गई।