शीतला सप्तमी के उपलक्ष्य में ब्रह्मक्षत्रिय खत्री समाज की ओर से हिंगलाज मंदिर, रतासर तलाई पर स्नेह मिलन समारोह रविवार को मनाया गया। इस दौरान समाज के सदस्यों ने मां हिंगलाज एवं शीतला माता की पूजा अर्चना की एवं परिवार एवं समाज की समृद्धि की कामना की। पूजा अर्चना के बाद बालक एवं बालिकाओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विशिष्ट अतिथि महंत बाल भारती महाराज व पार्षद देवीसिंह चौहान का अभिनंदन किया गया। इसके साथ ही संगठन मंत्री पार्षद ओमप्रकाश धणदे व महिला मंडल अध्यक्ष ऊषा खत्री की ओर से समाजिक आयोजनों में अग्रणी रहने व कार्यो में सहयोग प्रदान करने पर माल्यापर्ण एवं शॉल ओढ़ाकर श्रीफल भेंट कर बहुमान किया गया। मेले के मुख्य अतिथियों के साथ समाज के अध्यक्ष सत्यनारायण दड़ा, पूर्व अध्यक्ष मुरलीधर बिछड़ा एवं पूर्व सभापति कविता कैलाश दड़ा भी मंचासीन हुए एवं अपने विचार समाज बन्धुओं के साथ साझा किए।