दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनाव पर दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल को जमानत मिलना तय है। इससे बीजेपी और उनके नेताओं को डर लग रहा है। अरविंद केजरीवाल को ED के मामले में जमानत मिल चुकी है और अब सीबीआई के मामले में भी सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल जाएगी। इसलिए बीजेपी मीडिया में इस तरह की खबरें छपवा रही है कि जल्दी चुनाव करा लिए जाएं। साथ ही भाजपा सांसद कंगना रनौत द्वारा एक इंटरव्यू में किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणियों पर सौरभ भारद्वाज ने पलटवार करते हुए कहा कि कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के कारण ही बीजेपी की सांसद बनी हैं। बीजेपी को वाकई कंगना के द्वारा दिए गए बयानों से परेशानी है तो वह उनको बर्खास्त करे।
#arvindkejriwal #kanaganaranaut #bjp #aap