रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल (Resourceful Automobile) के IPO का 400 गुना सब्सक्रिप्शन (Subscription) शेयर बाजार (Stock Market) और सोशल मीडिया (Social Media) पर बहस का मुद्दा बन गया है. 12 करोड़ रुपये के IPO के लिए कंपनी को 418 गुना यानी करीब 5 हजार करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं. IPO में इस तरह का सब्सक्रिप्शन क्यों हुआ और इस पर हंगामा क्यों मच गया है?