महाराष्ट्र: नासिक में लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए आफत बन गई है। पिछले 5 दिनों से हो रही तेज बारिश के कारण महाराष्ट्र की कई नदियां उफान पर है। गोदावरी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी किनारे के ज्यादातर मंदिर पानी में डूब गए हैं। दरअसल गंगापुर डैम से छोड़ा जा रहा पानी और शहर में हो रही तेज बारिश से गोदावरी नदी उफान पर है। गंगापुर बांध से अभी तक 20 प्रतिशत पानी छोड़ा जा चुका है। गोदावरी नदी के पास हनुमानजी की मूर्ति भी पानी में आधी डूब गई है. इसके साथ शहर की सड़कों पर भी जलभराव हो गया है। वहीं निचले हिस्सों में भी घरों में पानी भर की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा।
#GodavariRiver #Maharashtra #HeavyRains #Nashik #Rain #GangapurDam #Waterlogging