डूंगरपुर. जिले में लगातार हो रही बारिश के बीच कई नाले व नदियां उफान पर है। इसी बीच सरोदा पुलिस ने अपनी जान की परवाह किए बगैर सोमवार रात को अखेपुर के समीप नाले में पानी के तेज बहाव में फंसे युवक की जान बचाई। थानाधिकारी भुवनेश चौहान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे एक फोन आया। फोन पर एक युवक के नाले में फंस जाने की जानकारी मिली।