कांग्रेस नेता उदित राज ने कंगना रनौत के विवादित बयान को लेकर कहा लेकिन फिल्म इंडस्ट्री में कंगना रनौत का करियर बहुत संदिग्ध रहा है। सोशल मीडिया पर देखता रहता हूं। कंगना रनौत उटपटांग बयान देती हैं। उसी का रिएक्शन है। बीजेपी को उनपर लगाम लगानी चाहिए। क्या बीजेपी कंगना को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएगी? किसानों को लेकर कंगना की क्या राय है। यह निजी बयान नही हो सकता।
#kangana #bollywood #actress #congress #bjp #socialmedia #politics #farmers #kanganaranaut