तानाजी सावंत ने विवादित बयान दिया है की कैबिनेट की बैठक में हमें अजित पवार के बगल में बैठना पड़ता है इसलिए बहार आकर मुझे उल्टी होती है। उनके इस बयान पर राष्ट्रवादी काँग्रेस शरद पवार पक्ष के प्रवक्ता महेश तपासे ने कहा, तानाजी सावंत ने अजित पवार को अपमानित करने के लिए जानबूझकर षड्यंत्र रचा है। लोकसभा चुनाव में बीजेपी को जो हार का सामना करना पड़ा और उसके बाद अजित पवार को पार्टी में शामिल करने से एकनाथ शिंदे नाखुश है यह लोगों के सामने आ चुका है इसलिए अजित पवार को बेइज्जत करने का षड्यंत्र तानाजी सावंत के माध्यम से बीजेपी ने रचा है ।
#TanajiSawant #TanajiSawant #NCP #Maharashtra #NCP #Shivsena #MaheshTapase #AjitPawar #BJP