आंध्र प्रदेश के कृष्णा जिले में गर्ल्स हॉस्टल के वॉशरूम (girls hostel washroom) में खुफिया कैमरा (Hidden camera) मिलने की बात सामने आई है. इसके बाद छात्राओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया. जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने एक छात्र को हिरासत में लिया है, जिससे पूछताछ की जा रही है.
#AndhraPradesh #GirlsHostel #GudlavalleruCollegeofEngineering
~HT.97~PR.252~ED.276~