कांग्रेस की नेता अलका लांबा ने तेलंगाना में अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की स्क्रीनिंग पर बैन लगाने के मामले में कहा कि मैंने तो फिल्म देखी ही नहीं है सरकार ने देखी होगी तो उसके बाद उन्हें लगा होगा कि ये फिल्म जो है पब्लिक में एक सही मैसेज नहीं देगी या उससे कुछ गलत मैसेज जा रहा है मुझे लगता है बहुत सोच समझ कर तेलंगाना सरकार ने यह फैसला किया होगा बस मुझे यह मालूम है कि उनकी फिल्में विवादित होती हैं और वो खुद विवादित हैं। वहीं सिख संगठनों के कंगना के बयान का विरोध करने पर उन्होंने कहा कि बहुत गलत दिया बयान दिया है कंगना रनौत ने हमारे अन्नदाता किसान दिल्ली की दहलीज पर अपना हक मांगने के लिए कुर्बानी दें और आप उनकी कुर्बानियों का अपमान करती हैं। असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट पर कहा कि पूरे असम में अभी हमने देखा बाढ़ आई लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है, लोगों को खाना नहीं मिल रहा है। हर तरह की चीज हो रही है उनको लगता है कि नमाज को 2 घंटे रोक लगाकर वह असम में बहुत बड़ा बदलाव कर देंगे। असम के मुख्यमंत्री दो धर्मों को बांटने का काम कर रहे हैं।