कोलकाता मामले को सामान्य घटना बताने वाले कपिल सिब्बल के बयान को लेकर मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कहा कि कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी से आते हैं और ये बयान कांग्रेस की दिवालिया मानसिकता का परिचायक है। कांग्रेस को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए। कपिल सिब्बल जैसे लोग जो इस बात को लेकर कह रहे हैं कि यह सामान्य घटना है, मैं कड़े शब्दों में इसकी निंदा करता हूं। इनकी इसी विचारधारा की वजह से जनता ने सबक सिखाया ही है और इसी तरह कांग्रेस की विचारधारा रही तो आने वाले समय में इस देश में कांग्रेस का नाम लेने वाला कोई नहीं बचेगा, क्योंकि इनकी विचारधारा विकृत मानसिकता से ग्रसित है।
#Kolkata #Mamtabanerjee #KapilSibal #Congress #BJP #DharmendraLodhi #SC #RGKarHospital