Unified Lending Interface: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी लेटेस्ट तकनीकी पहल ULI के पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत कर दी है। इसे जल्द ही पूरे देश में लागू किया जाएगा। ULI के जरिए लोन देने के सिस्टम को आसान किया गया है। इससे बेहद कम समय में ग्राहकों को फौरन लोन मिल जाएगा। इसका बड़ा फायदा छोटी रकम के कर्ज लेने वालों को होगा.
#rbi #shaktikantadas #uli #upi #loan #banking #ULI #ULIloan #UPI