Watch Video: अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो महिला व उसके भतीजे ने दी आग लगाने की चेतावनी

Patrika 2024-08-31

Views 350

पोकरण कस्बे के जटावास में निर्माणाधीन एक मकान को सड़क की सीमा में अतिक्रमण मानते हुए नगरपालिका की टीम शनिवार को हटाने के लिए पहुंची। इस दौरान महिला व उसके भतीजे ने खुद को आग लगाने की धमकी दी गई। काफी देर तक चले घटनाक्रम के बाद नगरपालिका की टीम बिना अतिक्रमण हटाए ही रवाना हो गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के जटावास में फलसूंड रोड बीएसएनएल कार्यालय से भवानीप्रोल जाने वाले मार्ग पर शांतिदेवी का एक मकान निर्माणाधीन है, जिसका नगरपालिका की ओर से पट्टा भी जारी किया हुआ है। जिस जगह मकान निर्माण चल रहा है, यहां सड़क की चौड़ाई कम हो रही है। ऐसे में पड़ौसियों की ओर से इसे अतिक्रमण बताकर शिकायत की जा रही थी। नगरपालिका की ओर से पट्टे के अनुसार सीमांकन किया गया। नगरपालिका के अधिकारी ने बताया कि पट्टे के अनुसार यहां मकान की उत्तर-दक्षिण भुजा पर तीन फीट व पूर्व-पश्चिम भुजा पर छह फीट अतिक्रमण किया गया है, जबकि मकान मालिक के अनुसार यहां केवल 9 इंच अधिक ही निर्माण बताया जा रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS