AAP के ‘आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान को Dushyant Gautam ने बताया ड्रामा

IANS INDIA 2024-09-01

Views 7

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम ने आम आदमी पार्टी के अभियान आपका विधायक आपके द्वार पर निशाना साधते हुए कहा, यह एक नाटक और ड्रामा है अपने इस अभियान को वो दो दिन भी नहीं चला पाएंगे। जब वो जनता के बीच जाएंगे तो जनता उनसे पूछेगी की 10 साल से आपका शासन है पीने का पानी कहां हैं? हर घर नल देने का वादा किया था वो कहां है? आपने जल बोर्ड में करोड़ों का घोटाला कर दिया और आपने पर्यावरण की सुरक्षा कहां की है? उन्होंने कहा, आम आदमी पार्टी के आधे से ज्यादा नेता हैं भ्रष्टाचार में लिप्त हैं । जनता इनको माफ नहीं करेगी इसलिए इनका यह अभियान नहीं चलेगा।

#DushyantGautam #BJP #BJPonAAPCampaign

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS