Assam CM के बयान पर Nasir Hussain ने कहा, “इन्होंने काम न करके सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम किया”

IANS INDIA 2024-09-01

Views 2

असम मुख्यमंत्री के बयान पर मदनी के डीवाई चंद्रचूड़ और गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखने के सवाल पर राज्यसभा सांसद नासिर हुसैन ने कहा, असम में न तो सड़क बनी है, न पुल बना है ना कोई डेवलपमेंट का काम हुआ है। वहाँ पर जो बाढ़ आयी, लॉ एन ऑर्डर की बहुत बुरी स्थिति असम में है। अब चुनाव उनको आने वाले दिनों में फेस करना पड़ेगा तो इसलिए उन्हें समझ नहीं आ रहा कि किस तरह से चुनाव फ़ेस करें। इसलिए वो ये हरकतें कर रहे हैं। नॉन इश्यू को इश्यू बनाना, पॉलिटिसाइज करना, डिवाइड करना, फिर वोट पाना। यह एक तरीका उन्हें ढूंढ लिया है। लेकिन असम की जनता बेवकूफ नहीं है। असम की जनता ने इनको वोट दिया था काम करने के लिए और इन्होंने काम न करके सिर्फ़ हिन्दू मुस्लिम किया।

#HemantaBiswaSarma #Assam #HateSpeech #AmitShah #DYChandrachood #Politics

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS