Jalandhar में NRI बहू से ससुराल वालों ने की मारपीट, Police ने पीड़िता को भेजा Hospital

IANS INDIA 2024-09-01

Views 8

पंजाब: जालंधर देहात के कस्बा बिलगा में एक अमेरिकी नागरिक बहू से ससुरालियों ने मारपीट कर दी। घटना के वक्त पीड़िता गर्भवती थी, इस दौरान उसके पेट पर लात भी मारी गई और महिला ने पकड़े फाड़ने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसे लेकर बीते दिन एनआरआई महिला ने थाना बिलगा की पुलिस को शिकायत दी गई है। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस करीब ढ़ाई घंटे बाद पहुंची थी। महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। एनआरआई महिला ने कहा जब वह घर में दाखिल हुई तो उसके ससुराल वालों ने मारपीट शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ दिए और पेट में लात मारी। जैसे-तैसे 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पीड़िता की मां ने कहा कि वह 3 माह की गर्भवती है। पिटाई करते हुए उन्होंने उसे अंदर बंद कर बिजली भी काट दी। पुलिस के आने के बाद मीडिया और उसके माता-पिता के परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने रजनीश को कमरे से बाहर निकाला और नूरमहल के सिविल अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था। पुलिस अधिकारी सतपाल सिंह का कहना है कि रजनीश कौर पत्नी हरविंदर सिंह की उन्हें 112 नंबर पर कॉल आई थी कि ससुराल वाले मारपीट कर रहे है। मौके पर घटना संबंधी जायजा लिया और उसे तुरंत ही अस्पताल भेज दिया गया। यह भी पता चला है कि सीसीटीवी कैमरे बंद थे। महिला के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

#Punjab #Jalandhar #Crime #DomesticViolence #WomenSafety #Police #FamilyAbuse

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS