राज्यसभा सांसद Imran Pratapgarhi ने कई मुद्दों पर BJP को घेरा

IANS INDIA 2024-09-01

Views 9

वाराणसी: राज्यसभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कई मुद्दों पर बीजेपी से तीखे सवाल पूछते हुए कहा कि कोलकाता की घटना पर वहां का प्रशासन और वहां का न्यायालय सख्त से सख्त सजा दे। लेकिन बीजेपी के साथ दिक्कत ये है कि उनको सिर्फ गैर बीजेपी शासित राज्यों के अपराध दिखाई देते हैं। मणिपुर बीजेपी को नहीं दिखाई देता। हाथरस बीजेपी को दिखाई नहीं देता। भाजपा के न्याय का मापदंड दोहरा क्यों है? किसने रोका है? सेंसर बोर्ड किसका है? भारतीय जनता पार्टी का सरकार का केंद्र सरकार केंद्र सरकार के हाथ में सेंसर बोर्ड। कंगना रनौत का चरित्र और नरेंद्र मोदी जी के बयान दोनों से परिलक्षित होती है। अगर महाराष्ट्र में छत्रपति शिवाजी महाराज के लिए लोगों के मन में जो आदर है, वह देश जानता है और उनकी मूर्ति में भी अगर भ्रष्टाचार हुआ और आठ महीने नौ महीने के अंदर अगर इतनी बड़ी मूर्ति गिर गई और प्रधानमंत्री जी जा करके महा माफी मांग रहे हैं तो 3600 करोड़ रुपये के घोटाले की माफी तो नहीं होती है।

#Congress #ImranPratapGarhi #RajyaSabhaMP #Kolkata #Kangana #BJP #Maharashtra

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS