जानकारी के मुताबिक, हरदी थाना के बस्ती गड़रिया के मजरा जंगल पुरवा में शनिवार की रात भेड़िए ने अचानक धावा बोल दिया और मां के साथ लेटे पारस(07) पर हमला किया। भेड़िया ने बालक को गले से दबोच कर भागने का प्रयास किया। लेकिन उसकी चींख सुन परिजन जाग गए। परिजनों का शोर सुन भेड़िया खेतों में भाग गया।
~HT.95~