योगराज सिंह ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी पर एक बार फिर निशाना साधा है योगराज ने धोनी को लेकर कई बातें कही जिसमें उन्होंने युवराज के करियर को लेकर भी बड़ी बाते कही है, धोनी पर निशाना साधते हुए योगराज सिंह ने कहा कि एमएस धोनी ने मेरे बेटे का करियर बर्बाद किया है ।
#yograjsingh #yuvrajsingh #msdhoni #yograjsinghonmsdhoni #pmmodi #yuvrajsinghcareer #msdhoni #teamindia #indianteam #cricket #cricketnews