कटरा: 2 सितंबर आज दोपहर करीब 2 बजे श्री माता वैष्णो देवी भवन मार्ग पर पंछी हेलीपैड के पास भूस्खलन से बड़ा हादसा हुआ है. इस भूस्खलन में 2 श्रद्धालुओं की मौत की खबर है वहीं एक बच्ची भी इस हादसे में घायल हो गई है। आईएएनएस से चश्मदीदों ने बताया कि माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड द्वारा तुरंत राहत और बचाव का कार्य शुरू कर दिया गया था लेकिन हादसा इतना बड़ा था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कानपुर से आए परिवार के सदस्यों ने बताया कि वो 30 अगस्त को कानपुर से निकले थे और आज दर्शन करके वापस जा रहे थे लेकिन उन्हें क्या पता था कि उनके घर की बहू की जान चली जायेगी।
#Katra #Jammu #VaishnoDevi #Vaishnawdevi #JammuKatra