Indian doctor treat foreign athlete : भारतीय डॉक्टरों ने देश ही नहीं पूरे विश्व में अपने इलाज को लेकर विशेष छवी बनाई है इसलिए विदेशों में भारतीय डॉक्टरों की भारी डिमांड है.ऐसा ही एका मामला दिल्ली में सामने आया जब आस्ट्रिया के एक एथलिट को हिमालय में पैराग्लाइडिंग के दौरान गंभीर चोट लगी जिससे उनके शरीर को लकवा मार गया.लेकिन दिल्ली के स्पाइन सर्जन डॉ. एचएस छाबड़ा ने ऐसा बेहतरीन इलाज किया कि आज विदेशी एथलिट समान्य जिंदगी की ओर तेजी से लौट रहा है.