Kavach Anti Collision System: भारतीय रेलवे ने वंदे भारत स्लीपर की पहली झलक दुनिया को दिखा दी है. आधुनिक सुविधाओं से लैस इस ट्रेन को देखकर लोग हैरान रह गए हैं. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने रविवार को जाकर पहली वंदे भारत स्लीपर (Vande Bharat Sleeper) का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही यह ट्रेन देश के लोगों की सेवा के लिए समर्पित कर दी जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने कहा कि भारतीय रेलवे अब पूरे रेलवे नेटवर्क को दुर्घटनाओं से बचाने के लिए कवच (Kavach) से लैस कर रही है. इस पर मिशन मोड में काम हो रहा है. हम दुर्घटनाओं का स्तर शून्य पर लाना चाहते हैं.
#AshwiniVaishnaw #VandeBharatExpress #IndianRailways
#indianrailways #vandebharatexpress #vandebharatsleeper #indianrailways #vandebharatexpress #vandebharatsleeper #ashwinivaishnaw
~HT.178~PR.147~ED.148~GR.121~