दिन में उमस के बाद शाम को बरसे मेघ

Patrika 2024-09-02

Views 408

स्वर्णनगरी जैसलमेर में सोमवार को शाम के समय शुरू हुई तेज बारिश ने एक बार फिर तरबतर कर दिया। बारिश का दौर देर शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो आठ बजे के बाद और तेज हो गया। इस दौरान गलियों और सड़कों पर पानी बहने लगा और घरों की छतों से परनाले बहने लगे। दिनभर उमस और सूरज की तेज तपिश से परेशान लोगों को देर शाम करीब साढ़े सात बजे तेज गति की बारिश से मौसम के खुशगवार होने की उम्मीद जगी है। मेघों की मेहरबानी से तेज गति की मोटी बूंदों के धरती पर गिरने से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह से सूरज की तेज किरणों से गर्मी का असर गहराया हुआ रहा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS