स्वर्णनगरी जैसलमेर में सोमवार को शाम के समय शुरू हुई तेज बारिश ने एक बार फिर तरबतर कर दिया। बारिश का दौर देर शाम करीब साढ़े सात बजे शुरू हुआ जो आठ बजे के बाद और तेज हो गया। इस दौरान गलियों और सड़कों पर पानी बहने लगा और घरों की छतों से परनाले बहने लगे। दिनभर उमस और सूरज की तेज तपिश से परेशान लोगों को देर शाम करीब साढ़े सात बजे तेज गति की बारिश से मौसम के खुशगवार होने की उम्मीद जगी है। मेघों की मेहरबानी से तेज गति की मोटी बूंदों के धरती पर गिरने से सडक़ें व गलियां तरबतर हो गई। इससे पहले सोमवार सुबह से सूरज की तेज किरणों से गर्मी का असर गहराया हुआ रहा।