Uttar Pradesh Govt Employees Salary:अपनी संपत्ति का ब्यौरा न देने वाले 2.44 लाख कर्मचारियों को एक और मौका दिया गया है... सरकार की तरफ से टाइम देकर कहा गया है कि कर्मचारी अपनी संपत्ति का ब्यौरा सौंप दें. इससे पहले सरकार की तरफ़ से अगस्त का वेतन रोकने की बात कही गई थी. लेकिन कर्मचारियों की तरफ़ से टाइम मांगा गया था. जिसके बाद सरकार ने टाइम एक्सटेंड कर दिया है.
#yogiadityanath #upnews
~PR.338~ED.105~GR.121~HT.96~