टनलिंग इंडिया (TUNNELING INDIA) के दूसरे एडिशन में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने DPR (Detailed Project Reports) बनाने वालों से लेकर टेंडर (Tender) निकालने वालों और हाईवे-टनल बनाने वालों तक को जमकर फटकार लगाई. साथ ही दुर्घटनाओं (Accidents) से बचने के उपाय भी बताए.