दिल्ली में आज कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने बताया कि कांग्रेस के सीनियर लीडर मल्लिकार्जुन खड़के, राहुल गांधी, के सी वेणुगोपाल समेत सभी से मिलकर उनको धन्यवाद दिया और साथ ही कहा कि हम गरीबों की आवाज को उठाएं और संविधान की रक्षा करें इन तमाम सभी पहलुओं को लेकर आज मीटिंग हुई है। हम पूरी मेहनत के साथ 15 दिन एक राज्य में बिताएं यही मूल मंत्र दिया गया है। RSS के दांत खाने के अलग, दिखाने के अलग। RSS संविधान, आरक्षण और जातिगत जनगणना की भी विरोधी है।
#Delhi #Rss #CasteCensus #Constitution #Reservation #RahulGandhi #BJP #MallikarjunKharge