गोरखपुर: आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल हुए जहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. अपने संबोधन में मुख्यमंत्री योगी ने उत्तर प्रदेश के विकास की बात की. उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है. रेलवे का नया विस्तार हो रहा है और मेट्रो के क्षेत्र में भी विकास किया जा रहा है लेकिन साथ-साथ नौकरी और बेरोजगारी की भी नई संभावनाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है. अपने संबोधन में सीएम योगी ने 'जटायु संरक्षण केंद्र' का जिक्र करते हुए कहा कि प्रकृति के एक-एक जीव का जीवन महत्वपूर्ण है और सरकार इस क्षेत्र में भी विकास का कार्य कर रही है. सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश, देश और दुनिया का पहला ऐसा राज्य है जिसने 7 वर्षों में 200 करोड़ से अधिक वृक्षारोपण के बड़े लक्ष्य को आगे बढ़ाया है.
#cmyogi #bjp #pmmodi #uttarpradesh #Gorakhpur #trees #YogiAdityanath