बाजार नियामक सेबी की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच से जुड़े विवाद कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. एक विवाद के शांत होने से पहले दूसरा विवाद खड़ा हो जा रहा है. इस बीच सेबी चीफ की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. संसद की पब्लिक अकाउंट्स कमिटी (पीएसी) सेबी चीफ के खिलाफ लगे आरोपों की जांच करने वाली है.
#SEBI #SebiChief #MadhabiPuriBuch
#PAC #PACmeeting #summoned #venugopala
~HT.97~ED.148~PR.147~