Vinesh Phogat- Bajrang Punia पर NCP प्रवक्ता Brijmohan Shrivastava ने खड़े किए बड़े सवाल!

IANS INDIA 2024-09-06

Views 1

पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया के आज कांग्रेस में शामिल होने पर एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नजरिए से अगर मैं यह देखता हूं तो किसी को भी इस देश में कोई भी राजनीतिक दल में शामिल होने का अधिकार है लेकिन जिन हालातों में विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा है उससे साफ लगता है कि इनके मन में जनप्रतिनीधि बनने के मुक़ाबले शायद जो नाराजगी है उस कारण से कांग्रेस का दामन थाम लिया. आगे बृजमोहन श्रीवास्तव ने कहा कि बेशक खेल के क्षेत्र में दोनों ने कमाल किया है लेकिन मुझे ऐसा लगता है राजनीति में यह दोनों उतने सफल नहीं हो पाएंगे. राजनीति में जिस प्रकार के लोगों की ज़रूरत है शायद यह दोनों उस कसौटी पर नहीं उतरते हैं. दरअसल, विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की और इस दौरान कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल भी मौजूद रहे.

#BrijmohanShrivastava; #NCP ; #VineshPhogat; #BajrangPunia; #Congress; #MallikarjunKharge; #KCVenugopal

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS