दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अनुच्छेद 370 को लेकर दिए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि मुझे लगता है कि अमित शाह जी को स्वयं नहीं पता गृह मंत्री होते हुए कि 370 संविधान का हिस्सा है। आपने संसद में खुद कहा था कि हमने तो दो ही बदलाव किए कांग्रेस ने तो 36 बदलाव किए हैं। आपने दो बदलाव किए उनमें से एक वापस ले लिया, क्या अमित शाह जी बताएंगे कि साधारण आदमी वहां जाकर जमीन खरीद सकता है ? आप जबरदस्ती बातें मत कीजिए 10 साल में सुप्रीम कोर्ट का डंडा चलने के बाद आप चुनाव कर रहे हैं। आप बताइए जम्मू कश्मीर में आपने क्या-क्या काम किया उसके नाम पर वोट मांगिए। वहीं जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस और एनसी की सरकार बनने के बाद महाराजा हरि सिंह का अपमान होने के अमित शाह के बयान पर उन्होंने कहा कि जब अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में बाप बेटियों को मंत्री बनाया था तब हरि सिंह का अपमान नहीं हुआ था क्या ?
#jammukashmirelection #unionhomeminister #amitshah #article370 #congress #j&knationalconference