DELHI UNIVERSITY ADMISSION :डीयू में स्नातक दाखिले के लिए आज शाम तक तीसरी सूची आने वाली है.तीसरी सूची में मिड एंट्री का विकल्प खुलेगा.एक हजार रुपए शुल्क जमा करके मिड एंट्री के लिए पंजीकरण किया जा सकता है. तीसरी सूची में दाखिले को लेकर दौलतराम कॉलेज की प्राचार्या से ईटीवी भारत ने की खास बातचीत.