Market Expert Ajay Bagga ने बताया MSCI EM IMI में भारत ने चीन को कैसे पछाड़ा

IANS INDIA 2024-09-07

Views 9

मार्केट एक्सपर्ट अजय बग्गा ने एमएससीआई ईएम आईएमआई में भारत के चीन को पछाड़ने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक समय था जब इस इंडेक्स में चीन 43 प्रतिशत रहता था और भारत 6 प्रतिशत रहता था। जो हमारी आर्थिक ग्रोथ हुई है, अर्थव्यवस्था सुदृढ़ हुई है जो सारी नीतियां अपनाई गईं। कॉरपोरेट्स की जो ग्रोथ हुई अब आप अगर कॉरपोरेट प्रॉफिट देखें तो 2014-15 में वो 3% से कम पर आ गया था वो अब लगभग 5.5% पर आ गया है। तो कॉरपोरेट प्रॉफिट और इकोनॉमी के बढ़ने का असर हमारे मार्केट पर दिख रहा है।

#marketexpert #ajaybagga #msciemimi #china #indianeconomy #indiancorporates

Share This Video


Download

  
Report form