मुंबई के अंधेरी पश्चिम बप्पी लहरी हाउस में गायक बप्पी लहरी के घर गणपति बप्पा विराजमान हुए हैं। जिनका दर्शन करने के लिए अभिनेता सुनील शेट्टी पहुंचे और बप्पा का दर्शन कर आशीर्वाद लिया। मीडिया से बातचीत करने के दौरान सुनील शेट्टी ने कहा कि मैंने बप्पा से कभी कुछ नही मांगा। बस यही कामना है कि गणपति बप्पा सभी के दुखों को हरें।
#GaneshChaturthi #GanpatiBappaMorya #GaneshUtsav #EcoFriendlyGanesh #BappiLehri