सवाईमाधोपुर. गणेश मेले में रोडवेज व अन्य वाहनों में जान जोखिम में डालकर सफर किया। मगर इनको रोकने-टोकने वाला कोई नहीं था। मेले में रणथम्भौर सर्किल से शेेरपुर हेलिपेड तक वाहनों का संचालन सामान्य रहा। ऐसे में रोडवेज बसों, ट्रैक्टर-ट्रॉलियों व अन्य वाहन ठसाठस भरकर निकले। रोडवेज बसों में भी लोग लटकते हुए और बसों की छतों पर यात्रा करते नजर आए।
हादसे की बनी रहती आंशका
गणेश मेले में रोडवेज प्रशासन व यातायात पुलिस की व्यवस्थाएं लचर रही। रोडवेज क्षमता से अधिक सवारियां ढोहती नजर आई। क्षमता से अधिक एवं छतों पर सवारियां बैठने से हर समय हादसा की आशंका बनी रही। ऐसे में रोडवेज यातायात पुलिस भी लापरवाह नजर आई। इन पर कार्रवाई तो दूर सवारियां को रोकना व टोकना भी उचित नहीं समझा।
ओवरलोड निकली ट्रैक्टर-ट्रॉलियां
गणेश मेले में रणथम्भौर रोड पर सुबह से शाम तक कई ट्रैक्ट्रर-ट्रॉलियां, बसें, पिकअप सहित कई वाहन ओवलोड निकले। ओवरलोड वाहनों से कई बार हादसे हो चुके है। इसके बावजूद पुलिस व यातायात पुलिस ने कोई ध्यान नहीं दिया।
सवाईमाधोपुर. गणेश मेले में रणथम्भौर रोड पर रोडवेज बस की छतों पर बैठे लोग व छत पर चढ़ते व्यक्ति।