Amazing Facts: दिल्ली पर मुगलों (Mughals in Delhi) से लेकर अंग्रेजों ने राज किया. यहां की पुरानी इमारतें और इलाके कई इतिहास (History of Delhi) अपने अंदर संजोए हुए हैं. इसी दिल्ली के दिल में एक इलाका है पहाड़गंज. (Delhi Paharganj) जिसका नाम अपने आप में एक राज है. वजह ये है कि इस इलाके में एक भी पहाड़ नहीं है. फिर भी इसका नाम पहाड़गंज है. दरअसल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके का नाम रखने के पीछे भौगोलिक और ऐतिहासिक वजह है.
#paharganj, #olddelhipaharganj #paharganjvideo #paharganjstory #paharganjfood #paharganjhotels #Shorts
~HT.97~PR.87~ED.110~