पानी ने बांट दिया शहर. . .शहर में बाढ़ का खतरा बढा, लोगों को शिफ्ट होने के निर्देश

Patrika 2024-09-07

Views 51

बेपटरी हुई दिनचर्या, हर जगह जाम-लोग हलकान

- गुर्जर धरती वाल्मीकि बस्ती में विद्युत पोल मकान पर गिरा, कई इलाके जलमग्न
-क्रिश्चियनगंज चौपाटी पर यातायात बाधित

- गलियों-एलिवेटेड रोड पर वाहनों की रेलमपेल
- संभागीय आयुक्त, कार्यवाहक कलक्टर, निगम आयुक्त ने किया दौरा

अजमेर. पिछले करीब एक माह से हो रही तेज बारिश से शहर की प्रमुख झीलें व तालाब लबालब होेने से बाढ़ के हालात बन गए हैं। अजमेर की फॉयसागर व आनासागर झील के ओवरफ्लो होने का असर हर कहीं नजर आ रहा है। आनसागर झील का जल स्तर खतरे के निशान से ऊपर है। चारों गेट करीब 18 इंच खोले जाने के बावजूद झील में पानी कम नहीं हो रहा। इससे उत्तर विधानसभा क्षेत्र में झील से सटे कई इलाकों सहित एस्केप चैनल के पास की कॉलोनियों में जलभराव हो गया। तीन दिनों से शहर का यातायात बाधित हो गया है। गली-महल्लों से ट्रैफिक गुजरने के कारण जाम लग रहा है।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS