चेन्नई में आध्यात्मिक अतिथि वक्ता गिरफ्तार, भाजपा ने किया विरोध

Patrika 2024-09-08

Views 47

चेन्नई. चेन्नई के दो सरकारी स्कूलों में हाल ही में हुए आध्यात्मिक कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथि वक्ता द्वारा पिछले जीवन के बारे में प्रतिगामी और अवैज्ञानिक विचार रखने के बाद व्यापक विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया और शनिवार को ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटने पर उन्हें यहां हवाई अड्डे पर गिरफ्तार कर लिया गया। चेन्नई के दो स्कूलों सैदापेट हाई स्कूल और अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल में एक स्प्रिचुअल अवेकनिंग क्लास आयोजित की गई।

परमपोरुल फाउंडेशन (एनजीओ) से एक स्पीकर स्कूल आए। उन्होंने जाति, वर्ग, पुण्य, पाप, मंदिर पर स्पीच दी। उन्होंने कहा- हमें पिछले कर्मों की सजा इस जन्म में मिलती है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। वीडियो सामने आते ही डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (DYFI) और स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। सरकार तक इसकी बात पहुंची। एजुकेशन मिनिस्ट्री ने अशोक नगर गर्ल्स हाई स्कूल की प्रिंसिपल का ट्रांसफर करवा दिया। वहीं CM एमके स्टालिन ने कहा- हमारे एजुकेशन सिस्टम में सिर्फ साइंस की जरूरत है। इसी से स्टूडेंट का विकास होगा।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS