BJP warning to Brij Bhushan जब से विनेश फोगाट (vinesh phogat) और बजरंग पुनिया (Bajrang Puniya ) कांग्रेस (Congress ) में शामिल हुए हैं उसके बाद से बृजभूषण शरण सिंह लगातार दावा कर रहे हैं कि उनके खिलाफ राजनीतिक षड्यंत्र रचा गया। उनके राजनीतिक करियर को खत्म करने के लिए पहलवानों को आगे कर कांग्रेस ने साजिश रची। हालांकि, अब इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (BJP )के शीर्ष नेतृत्व की ओर से उन्हें मीडिया में बयान न दिए जाने की बात सामने आ रही है
#brijbhushansharansingh #bjp#haryanaelection2024
~PR.338~ED.110~HT.334~