फॉयसागर पाल पर साढ़े मिट्टी के साढ़े तीन हजार कट्टे लगाकर रोका रिसाव

Patrika 2024-09-08

Views 63

पाल की दीवार सुरक्षित, 1500 कट्टे रिजर्व

अजमेर. अजमेर शहर के लिए पिछले तीन दिनों से सर्वाधिक संवेदनशील माने जा रहे फॉयसागर से फिलहाल कोई खतरा नहीं बताया जा रहा। सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने तालाब की पाल की दीवार को कलरिंग टेस्ट के बाद सुरक्षित बताते हुए यहां केवल रिसाव हाेना बताया है। रिसाव को मिट्टी के साढ़े तीन हजार कट्टे लगाकर रोक दिया गया है। यह कट्टे नाव के जरिए पाल तक पहुंचाए गए। मौके पर निगम की टीम के साथ एनडीआरएफ, एसडीआरफ की टीमें तैनात हैं। क्षेत्र में 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
एडीएम (सिटी) गजेन्द्र सिंह शेखावत ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारियों ने रविवार को जिला कलक्टर लोकबंधु के नेतृत्व में दोनों झीलों का मुआयना कर हालात की समीक्षा की।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS