थानेसर: कांग्रेस पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री अशोक अरोड़ा को कांग्रेस पार्टी ने हरियाणा के थानेसर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी घोषित किया है। प्रत्याशी चुने जाने के बाद अशोक अरोड़ा ने कहा, " मैं पार्टी हाईकमान और खास तौर पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। मैं थानेसर की जनता और अपने कार्यकर्ताओं का भी आभारी हूं, जिन्होंने मुझ पर भरोसा जताया। उन्होंने कहा, 10 साल के भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ते अपराध को खत्म करने में मदद मिलेगी, जिससे हरियाणा की जनता तंग आ चुकी है।
#Congress #AshokArora #ThanesarVidhanSabha #Haryana #HaryanaElection